अन्य गतिविधियाँ

By , July 13, 2009 7:35 am
  • संस्था द्वारा शिक्षाकर्मियों के शैक्षणिक विकास के लिए शैक्षणिक भ्रमण, विचार गोष्ठि, सेमिनार इत्यादि आयोजित किए। इन गोष्ठियों में शिक्षा के विशषज्ञों को जोडा ताकि शिक्षाकर्मियों को शिक्षा के विविध आयामों पर चिन्तन का मौका मिले।
  • बच्चों के विकास के लिए शैक्षणिक भ्रमण, खेल-कूद प्रतियोगिता, सांस्कुतिक कार्यक्रम, बाल मेले इत्यादि का आयोंजन किया गया। इनमें शिक्षाकर्मी समुदाय, शिक्षाकर्मी बोर्ड व संधान के प्रतिनिधि नियमित रूप से भाग लेते एवं उचित सुझाव संस्था को देते।
  • ग्राम शिक्षा समिति का गठन, इनका प्रशिक्षण एवं प्रभावी रूप से काम करने के लिए संस्था ने विविध कार्य नीति बनाई जो बाद में पूरी परियाजना के लिए लाभदायक सिद्ध हुई।

Comments are closed

Panorama Theme by Themocracy