भौतिक संसाधन

By , July 13, 2009 7:19 am

मुख्य कार्यालय शोलावता गांव में है । संस्था के पास दो भवन है जो कि जो कि 1200 एवं 800 वर्ग गज में फैले हुए हैं । दोनों के बीच की दूरी 250 मीटर की है । प्रथम भवन का उपयोग मैस, स्टॉफ क्वार्टर के रूप में तो द्वितीय भवन का उपयोग कार्यालय प्रशिक्षण एवं बैठकों के लिए किया जाता है । संस्था लगभग सौ लोगों के साथ बैठक प्रशिक्षण इत्यादि किसी भी समय आसानी से कर सकती है ।

इसके अलावा

  • संस्था के पास कम्प्युटर के अलावा जीप, मोटर साइकिलें इत्यादि वाहन हैं जिनका उपयोग कार्यकर्ताओं द्वारा क्षेत्र में काम करने के दौरान किया जाता है । साथ ही गरीब व पिछडें वर्ग के किसानों को अनुदानित दर पर कृषि कार्य हेतु एक टै्रक्टर मय समस्त कृषि यन्त्रों के भी है।

  • संस्था के पास प्रशिक्षण कराने के लिए आवश्यक संसाधन उपलब्ध हैं ।

लाभार्थी

  • दूदू पंचायत समिति के 100 गांव।
  • फागी पंचायत समिति के 3 गांव।
  • सांभर पंचायत समिति के 5 गांव।

Comments are closed

Panorama Theme by Themocracy