विजन एवं मिशन

By , July 13, 2009 6:59 am

संस्था का विजन :-गैर बराबरी से मुक्त समाज जिसमें सामाजिक न्याय, समता, समानता जैसे लोकतांत्रिक मूल्यों के साथ-साथ गाँव स्तर पर सकारात्मक नेतृत्वकर्ता उभरें।

संस्था का मिशन :- विजन प्राप्ती के लिए संस्था ने गाँव एवं गाँव के लोगों की क्षमता पर विश्वास करते हुए विभिन्न मुद्दों पर क्षमता वृद्धि यथा शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, जेण्डर सूचना प्राप्ती ,करते हुए अपने गाँव के विकास में सहभागी बनने की भावना के साथ नेतृत्वकर्ता बनें। इसके लिए विभिन्न तरह के प्रयास करना संस्था ने अपने मिशन में शामिल किया।

संस्था ने इस हेतु मुख्यतः चार तरह के कार्य किए।

प्रथम स्तरसेवाप्रदाता के रूप में
जैसे –

  • गर्भवती व धात्री माताएं
  • शिक्षा से वंचित कामकाजी बालक-बालिकाएं
  • वंचित वर्ग के परिवार के साथ कार्य
  • शिक्षाकर्मी एवं रात्रिशालाओं को खोलना इत्यादि।

द्वितीय स्तर
समुदाय की ताकत पहचानना उनका क्षमतावर्द्धन करना एवं इन्हें गांव के विकास में सहभगिता हेतु प्रोत्साहन देना।

तृतीय स्तर

सरकारी अधिकारी एवं कर्मचारियों एवं समुदाय के मध्य समन्वयन हेतु कार्यक्रम यथा शिक्षक बैठक, दाई, आंगनबाड़ी एवं नर्सों के प्रशिक्षण, ब्लॉक स्तर के अधिकारियों के साथ बैठक, विभिन्न मंचों पर एडवोकेसी, इत्यादि।

चौथा स्तर

गाँवों में संस्था द्वारा सीधे निर्माण कार्य-पानी के टांके, सौलर लाईट लगवाना इत्यादि ताकि इनकी सफलता से उत्साहित होकर गाँव वाले स्वयं इस दिशा में सोचें एवं इन्हें अपने व्यवहार में अपनाएं।

Comments are closed

Panorama Theme by Themocracy